Faridabad NCR
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अग्रसेन भवन सेक्टर 19 में महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला जी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने किया। फ़रीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता व भाजपा नेता सोहन पाल छौंकर ने पहुँच कर रक्तदानवीरों का हौसला बढ़ाया। जिसमें सभी युवाओं के योगदान से कुल 112 यूनिट ब्लड कि दान की गई। ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि आज भाजपा युवा मोर्चा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया है जो प्रेणनादायी है उन्होंने युवामोर्चा की पूरी टीम को सफल आयोजन की बधाई दी। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने नेता सुभाष चंद्र जी को नमन किया और उनको युवाओं को प्रेणना का स्त्रोत बताया।
इस मौके पर युवामोर्चा के ज़िला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने सभी दानवीरों का धन्यवाद कियाऔर अपनी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।इस मौक़े पर इस मौके पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, जिला मंत्री मुकेश अग्रवाल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष राजबाला सरदाना, लक्ष्य शर्मा युवा मोर्चा ज्ञानेंद्र भारद्वाज, विजय खटाना, सचिन ठाकुर, गोल्डी अरोड़ा, कुशल ठाकुर, तपन रावत करण सिंगला, पवन सैनी, योगेश तेवतिया, सौरभ गॉड, कुलदीप गुप्ता, मनीष यादव, रविंद्र भाटिया मौजूद रहे।