Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 जनवरी। एन.एच.4 स्थित जीएसटी मुख्यालय में मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। जीएसटी विभाग के अधीक्षक मुख्यालय राजेश कुमार ने तिरंगा फहराकर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और बताया कि आज का दिन हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। गणतंत्र दिवस समारोह से हमें संविधान और संविधान में निहित हमारे कर्तव्य एवं दायित्वयो के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। गणतंत्र दिवस समारोह हमारे देश की गरिमा का प्रतीक है, हमें इसका सम्मान करना चाहिए। गणतंत्र दिवस समारोह से हमें संविधान और संविधान में निहित हमारे कर्तव्य एवं दायित्वयों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। इस मौके पर राजेश कुमार, अधीक्षक मुख्यालय के साथ सुनील कुमार, मनोज कुमार, अरुण, गोपाल टमटा, एस एल मंडल, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।