Faridabad NCR
डाॅ. ओपी मिश्रा को फैकल्टी एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 जनवरी। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. ओ. पी. मिश्रा को विश्वविद्यालय की फैकल्टी एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है।
डाॅ. मिश्रा ने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में डॉ. मणिकांत यादव को 75 मतों के अंतर से हराया। मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कुल 140 पात्र शिक्षकों में से 125 सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी ललित मोहन ने बताया कि चुनाव मतदान प्रणाली के माध्यम से संपन्न हुआ। एसोसिएशन ने मैनेजमेंट स्टडीज विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. नेहा गोयल को उपाध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर भारत भूषण, को महासचिव, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर आत्मा राम को संयुक्त सचिव और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर डाॅ. उमेश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना है। इसी प्रकार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से डाॅ. कृष्ण कुमार तथा डाॅ. संजय कुमार को कार्यकारी सदस्य चुना गया है।