Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयं सेवको को अग्नि सुरक्षा से संबंधित मॉक ड्रिल कराई गई। सर्वप्रथम कैंप प्रभारी एवम रेड क्रॉस इंचार्ज डॉ राकेश पाठक ने डिजास्टर मैनेजमेंट से आए हुए डॉक्टर एमपी सिंह का स्वागत करते हुए उनका परिचय कराया तथा विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल का महत्व बताते हुए इसे सीख कर लोगों की जान बचाने हेतु प्रेरित किया। डॉक्टर एमपी सिंह ने अनेक प्रकार से विभिन्न परिस्थितियों में आग लगने पर लोगों को कैसे सुरक्षित निकाला जा सकता है एवं उनकी जान बचाई जा सकती है की मॉक ड्रिल स्वयंसवकों के सामने प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने भी मॉक ड्रिल में भाग लेकर आग लगने पर लोगों का जीवन बचाने का संकल्प लिया । डॉ दुर्गेश ने सभी का धन्यवाद करते हुए एनएसएस द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए सामाजिक चेतना जागृत करने में एनएसएस के महत्व को बताया। इस अवसर पर श्याम शर्मा, अनमोल, राहुल वर्मा, रमन, मयंक, जयकुमार, हर्षित त्यागी, तनुज, प्रियंका, प्रिया, अरुणा, नेहा आदि स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अंत में मिस मोना ने सभी का धन्यवाद किया।