Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 जनवरी ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशनज़ वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ ग्रेटर फरीदाबाद यूनिट की छाइंसा सब यूनिट की नई कार्यकारिणी का गठन यूनिट प्रधान श्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। संचालन यूनिट सचिव श्री अशरफ़ खान ने किया जिसमें मुख्य रुप से 3 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों को लेकर छाइंसा सब यूनिट ग्रेटर फरीदाबाद के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एएचपीसी वर्कर्स यूनियन केंद्रीय सदस्य शब्बीर अहमद गनी ने कहा कि 3 फरवरी,2021 को बिजली संशोधन बिल 2020 व लेबर कोड्स को वापस करवाने, पुरानी पेंशन व डीए बहाल करने, ठेका प्रथा समाप्त कर ठेका कर्मियों को सीधे निगमों के पे-रोल पर करने,समान काम समान वेतन देने, सेवा सुरक्षा सहित सभी सामाजिक लाभ देने व ऑनलाइन तबादला नीति को रद्द करने आदि मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल होने जा रही है। और
मनोज जाखड़ सीसी मेंबर व ओल्ड यूनिट प्रधान श्री सतीश छाब्बड़ी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बिजली बिल 2020 पास हुआ तो पूंजीपतियों का कब्जा हो जाएगा। सब्सिडी क्रॉस सब्सिडी समाप्त हो जाएगी। बिजली बिल की दरों में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी। जिसके कारण बिजली किसानों व गरीब उपभोक्ताओं से दूर हो जाएगी। इस देश विरोधी, किसान, गरीब व कर्मचारी विरोधी बिल के खिलाफ 3 फरवरी की हड़ताल के लिए साथियों को प्रेरित किया।
सब यूनिट की नई कार्यकारिणी में निम्नलखित पदाधिकारी चुने गए।
प्रधान- जसराम
उप प्रधान- प्रेमसिंह
सचिव- मंदीप कौशिक
सह सचिव – हरीश
कैशियर- अमर सिंह
संगठन कर्ता – सतबीर व तरुण