Faridabad NCR
डीएवी कॉलेज में कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर स्टूडेंट्स के तहत “जर्नी ऑफ कलर्स टू कैनवस” कार्यक्रम का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी कॉलेज के प्रांगण में कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर स्टूडेंट्स कार्यक्रम के तहत “जर्नी ऑफ कलर्स टू कैनवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर स्टूडेंट्स कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए चलाया जाने वाला एक ऐसा कार्यक्रम है जो हर महीने छात्रों के लिए कोई ना कोई प्रशिक्षण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इस कार्यक्रम में 130 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और इस कार्यक्रम का लाभ उठाया। यह कार्यक्रम जूम प्लेटफार्म पर संपन्न किया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ सविता भगत हमेशा से ही बच्चों के रुचि अनुसार ऐसे कार्यक्रम को महत्व देती हैं और अध्यापकों को प्रोत्साहित करती है कि वह इस तरह के वर्कशॉप का आयोजन करते रहे। कैपेसिटी फॉर बिल्डिंग वर्क शॉप इसी सोच का परिणाम है और बच्चे इस कार्यक्रम के द्वारा कौशल से परिचित होते हैं और जीविका क्षेत्र में जिस तरह से इस कौशल को प्रयोग किया जाए ऐसी प्रेरणा भी इन्हें दी जाती है। इस कार्यक्रम की संयोजक रेखा शर्मा का मानना है की शिक्षा के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रम बच्चों को प्रेरित भी करते हैं और उनके अंदर की प्रतिभा को निखारने का काम भी करते हैं। इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने में डॉक्टर रितु सचदेवा सुश्री रविंदर और कविता ने अपना