Faridabad NCR
पत्रकार एकता मंच की क्रिकेट टीम का गठन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 जनवरी। पत्रकार एकता मंच की मासिक बैठक का आयोजन शनिवार को सैक्टर 12 स्थित मीडिया सेंटर में किया गया। बैठक में सामाजिक मुद्दों के साथ पत्रकारों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान विकास भारत एवं संचालन जिला संयोजक सरुप सिंह ने किया। इस अवसर पर मंच की क्रिकेट टीम का भी गठन किया गया। जिसमें किशोर शर्मा को टीम का कप्तान, विनय भदौरिया को उप कप्तान बनाया गया। इनके अलावा टीम मे अनिल मंगला, नरेश कुमार, हरेंद्र स्वामी, धरमवीर, सुमित त्यागी, अनिल मेहता, अंकित शर्मा, नरेश नरूला, दीपक पाण्डेय, आनंद प्रजापति, सेखर दास, चेतन शर्मा, विकास भारत, सरूप सिंह, मनोज सोनी, जय कुमार गोला को शामिल किया गया। मंच के प्रधान विकास भारत ने कहा कि पत्रकारों का व्यस्त शेड्यूल होता है और काम की अधिकता के चक्कर में अक्सर मानसिक तनाव में रहते हैं। इसलिए मंच ने क्रिकेट टीम के गठन का निर्णय लिया, जिससे पत्रकारों का मनोरंजन हो सके और भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ सकूंन का पल अपने लिए भी निकाल सकें। उन्होंने बताया कि जल्द ही पत्रकारों के लिए एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।