Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 01 फरवरी। जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन में गत दिवस एनआईटी-1बी में एक रक्तदान शिविर गुड्डा बाबा के मंदिर में संत भगत सिंह चैरीटेबल के सहयोग से रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। गुड्डा बाबा के द्वारा स्थापित ये मंदिर कई सालों से सामाजिक गतिविधियों हेतु अग्रणीय रहा है। आज इस मन्दिर में गुड्डा बाबा की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन महावीर इंटरनेशनल फरीदाबाद डोनर क्लब के सहयोग से प्रधान बसंत गुलाटी तथा मंदिर कार्यकारिणी समिति द्वारा आयोजित किया गया। इस कैम्प में बढ़खल विधायक सीमा त्रिखा, चेयरमैन धनेश अधलखा, मेयर सुमन बाला, अशोक अरोरा, उमेश अरोरा, शिखा अरोड़ा और गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदान करने वालों का हौंसला बढ़ाया और मंदिर कार्यकारिणी से गुलशन खत्री दीपक सहगल, बलराज चोपड़ा, दिनेश शर्मा, पवन शर्मा, दिनेश शर्मा, गौरव मल्होत्रा, संदीप शर्मा ने अपना सहयोग दिया।