Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 फरवरी। केनरा बैंक द्वारा किसानों के लिए ऋण देने के लिए गत 1 फरवरी से विशेष कृषक ऋण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में किसानों के लिए गत सायं गांव छायसा में क्षेत्रीय कार्यालय केनरा बैंक फरीदाबाद के मार्गदर्शन में जिला अग्रणी कार्यालय द्वारा कृषि ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस ऋण शिविर में जिला मुख्य प्रबंधक डाँ अलभ्य मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यालय से कृषि विकास अधिकारी रोहित कुमार, वित्तीय साक्षरता केंद्र रोहताश कुमार यादव तथा केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान निदेशक जितेंद्र सहित कृषि ऋण से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर केनरा बैंक छाँयसा शाखा द्वारा पचास लाख रुपये की धनराशि के ऋणों वितरण भी किसानों को किया गया।
शाखा प्रबंधक शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, पशु किसान क्रेडिट कार्ड, किसान फार्म हाउस, ग्रामीण भंडारण, तथा अन्य सरकार द्वारा जारी कृषि से जुड़ी विभिन्न स्कीमों के तहत दिया गया है।
इस दौरान वित्त जागरूकता केंद्र सलाहकार रोहताश सिंह यादव ने वित्तीय साक्षरता संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक किसानों को दी तथा उपस्थित लोगों को जीवन बीमा, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं/स्कीमों के क्रियान्वयन बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी।
निदेशक जितेंद्र द्वारा जिला में युवा बेरोजगार के लिए केनरा बैंक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया गया।
इसी प्रकार रोहित द्वारा केनरा बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक डाँ अलभ्य मिश्रा ने भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे चलाई जा रही विभिन्न आत्मनिर्भर योजनाओं/स्कीमों की सरकार द्वारा जारी हिदायतें ऋण सम्बंधित प्रक्रिया बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
उन्होंने किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजना में मुख्यतः पशु किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि भंडारण के लिए और नाबार्ड के द्वारा चलाई जा रही तहत दी जाने वाली छूट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
कृषि ऋण शिविर में आए सभी ग्रामीणों की तरफ से इस सभा में राजेश भाटी, सतीश भाटी, द्वारा केनरा बैंक शाखा द्वारा ग्रामीण उत्थान में किए गए विभिन्न कार्य की सहाना की।