Faridabad NCR
जजपा नेताओं ने बुजुर्ग से करवाया पार्क के सौंदर्यीकरण का शुभारंभ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के पार्काे में सौंदर्यीकरण के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने डी प्लान के तहत एक करोड़ 25 लाख रूपए की राशि मंजूर की है। इसके तहत पार्काे के बेहतर रखरखाव के साथ-साथ वहां अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर, शहरी जिलाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज, युवा जिलाध्यक्ष नलिन हुड्डा द्वारा आज सेक्टर 15ए स्थित जिमखाना क्लब के पीछे आरडब्ल्यूए पार्क में पैदल इंटरलॉकिंग टाइल के ट्रैक का उद्घाटन स्थानीय बुजुर्ग से नारियल फुड़वाकर किया। जजपा नेताओं ने बताया कि लगभग 10 लाख की लागत से इस पार्क में ट्रैक, बाउंड्रीवॉल, जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम, रेस्टिंग शेड आदि शामिल है, सम्पन्न होने है। इसके अलावा शहर में कई और जगह भी इस तरह के विकास कार्य कराए जाएंगे, जिसके लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विकास कार्याे के लिए लगभग सवा करोड़ रूपए मंजूर किए है। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए जजपा नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सभी वर्गाे के हितों के लिए कार्य कर रहे है, चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो, हर जगह विकास की बयान बह रही है। उन्होंने कहा कि विकास का जो सिलसिला उनके कार्यकाल में शुरू हुआ है, उसने आज हर वर्ग की जीवनशैली में परिवर्तन करने का काम किया है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए जहां उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया वहीं जजपा नेताओं द्वारा किए गए प्रयास की भी भूरि भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला, देवेंद्र मान,आर डब्ल्यू ए प्रेजिडेंट डी सी गर्ग ,नवीन चौधरी ,नित्यानंद शर्मा गोपाल माथुर, नरेश श्योराण प्रवीण चौधरी, परदेसी सहित अनेकों सेक्टरवासी मौजूद थे।