Connect with us

Faridabad NCR

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव मच्छगर में किया महिला गोष्ठी का आयोजन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 फरवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव मच्छगर में महिला संगोष्ठी महिला गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता डब्ल्यू सीडीपीओ शकुंतला रखेजा ने की। गांव के पूर्व सरपंच माया देवी ने महिला गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। महिला गोष्ठी में विभिन्न प्रकार के  20 व्यंजनों की रेसेपी प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।  डब्लुसीडीपीओसीडीपीओ शकुंतला रखेजा ने गोष्टी में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह गोष्टी उपायुक्त यशपाल के दिशा निर्देशानुसार एसडीएम अपराजिता के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित की गई है। इस गोष्ठी में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार महिलाओं को उनके अधिकारों उनके कर्तव्यों और सामाजिक सरोकारों के लिए जागरूक करना है। उन्होंने गोष्टी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई गई स्कीम आपकी बेटी, हमारी बेटी बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसी प्रकार पोषण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पोषण अभियान के मुख्य से 5 पुत्र हैं। सुनहरे हजार दिन, पोस्टिक आहार, एनीमिया, डायरिया आदि बीमारियों से बचाव, घर और शरीर की स्वच्छता और सफाई रखना शामिल है। इसके अलावा उन्होंने मातृ वंदना योजना सहित महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं बारे विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान शारीरिक स्वच्छता बारे बारिकी से  जागरूक जागरूक किया गया।
 पूर्व सरपंच माया देवी ने कहा कि सरकार महिलाओं को जागरूक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। महिलाओं को उनके अधिकार और कर्तव्य बारे सभी विभागों द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है।
रेसेपी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता पूनम को ढाई सौ ₹ 250, द्वितीय विजेता मुस्कान को ₹150 और तृतीय विजेता सोनम को ₹100 की नकद राशि देकर पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर सुपरवाइजर गीता देवी ,आंगनवाड़ी वर्कर तथा हेल्पर सहित अन्य महिलाए एवं किशोरियां उपस्थित रही।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com