Connect with us

Faridabad NCR

नेहरू कॉलेज में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 फरवरी। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री यशपाल यादव उपायुक्त फरीदाबाद द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ गजराज यादव (भूतपूर्व प्राचार्य) ने शिरकत की। मुख्य अतिथि श्री यशपाल यादव ने रक्तदान शिविर को समाज सेवा के क्षेत्र में एक विशेष योगदान बताया। प्राचार्य डॉ मोहिंदर कुमार गुप्ता ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय द्वारा समाज एवं मानव सेवा हेतु किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। रक्तदान शिविर महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने बताया कि भविष्य मे भी रक्तदान शिविर के अलावा नेत्रदान एवं अंगदान के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। महाविद्यालय की तरफ से सर्वप्रथम डॉ दुर्गेश एवं गीता ने रक्तदान किया। आज के रक्तदान शिविर में 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। आज के रक्तदान शिविर को भारत विकास परिषद् के सहयोग से सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। परिषद सदस्य श्री मनीष मित्तल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी भारत विकास परिषद्  के सहयोग से महाविद्यालय मे इस प्रकार के शिविर एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। एन. सी.सी आर्मी विंग के कर्नल श्री अजय कुमार ने रक्तदान शिविर में आकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर आई आई टी रुड़की से प्रॉफेसर अर्शबीर व महाविद्यालय से डॉ नरेंदर, डॉ राजपाल, डॉ राजेंदर, डॉ कमल डॉ जोरावर, तथा स्वयं सेवकों ने जयवीर, रमन, राहुल वर्मा, रूपम, नीति, अरुणा, श्याम शर्मा, अनमोल, सुमित, तनुज, प्रिया आदि ने मुख्य भूमिका अदा की। भारत विकास परिषद की तरफ से नरेंद्र बंसल, अमित मित्तल, निधि जैन, राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद टिबरेवाल आदि उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com