Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रक्तदान शिविर एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन सेक्टर 12 न्यायालय परिसर कोर्टबार रूम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश दीपक गुप्ता, न्यायधीश मंगलेश चौबे सचिव, सीजीएम विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद, के कर कमलों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारने पर कार्यक्रम संयोजक विमल खंडेलवाल, जय सेवा फाउंडेशन के प्रधान सचिन सरपंच, हिमांशु शर्मा के द्वारा जिला सत्र न्यायधीश दीपक गुप्ता, न्यायाधीश मंगलेश चौबे सचिव, बार एसोसिएशन प्रधान बॉबी रावत, महासचिव नरेंद्र शर्मा का स्वागत पौधे एवं शॉल के द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर में 35 रक्तसुर वीरों के द्वारा रक्तदान किया गया। 250 लोगों ने अपने नेत्र जांच करवाएं।जिलान्यायाधीश दीपक गुप्ता ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। साथ ही रक्तदान करके हम अपने आप को भी अवश्य स्वस्थ रखते हैं। स्वस्थ मनुष्य ही राष्ट्र का निर्माण करता है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं ज्यादा से ज्यादा मानव मात्र सेवा में आगे आकर लोगों को लाभ अवश्य पहुंचाएं।
न्यायधीश मंगलेश चौबे सचिव डीएलएसए विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद ने बताया कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है यह केवल मनुष्य के शरीर में बनता है जिसके द्वारा हम लोगों का जीवन बचाने का कार्य करते हैं। रक्तदान करने से हम अपने को स्वस्थ रखते हैं जिससे बीपी नार्मल रहता है, शरीर में नए रक्त का संचार होता है, पुराने रक्त में जो आजकल खानपान की वजह से थक्के जम जाते हैं, वह रक्तदान करने से बाहर निकल जाते हैं जिसकी वजह से हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से आदमी बच जाता है, आज के सफल आयोजन के लिए मैं बार एसोसिएशन, जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद, जय सेवा फाउंडेशन का विशेष आभार प्रकट करता हूं।
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बॉबी रावत एवं महासचिव नरेंद्र शर्मा के द्वारा रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन किया गया साथ ही निरंतर रक्तदान करते रहे उसके लिए अपील की गई।
कार्यक्रम संयोजक विमल खंडेलवाल ने बताया कि वह रक्तदान के क्षेत्र में बहुत समय से कार्य कर रहे हैं। रक्तदान जैसा दूसरा कोई कार्य नहीं है, समाज की सामाजिक संस्थाओं से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने जैसा महत्वपूर्ण कार्य अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बॉबी रावत, महासचिव नरेंद्र शर्मा, कार्यक्रम संयोजक विमल खंडेलवाल, जय सेवा फाउंडेशन के प्रधान सचिन मडोतिया सरपंच, अधिवक्ता हिमांशु शर्मा, अधिवक्ता संदीप पाराशर, अधिवक्ता अर्चना गोयल, अधिवक्ता संजय गुप्ता,अश्विनी उपाध्याय, हिमांशु सागवान, अक्षय, रवि दत्त भारद्वाज, उधम सिंह, विकास भड़ाना, राजकुमार तवर, ओम प्रकाश सैनी, मयंक गर्ग, रविंद्र गुप्ता, शिवकुमार, मनमीत कौर एवं अन्य समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।