व्याख्यान की वक्ता ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से इस विषय पर जोर दिया कि विपणन(मार्केटिंग) एक ऐसा विषय है जो वर्तमान समय कई क्षेत्रों के साथ संबंध रखता है।
आज के दौर में व्यापार जगत के साथ साथ अन्य कई क्षेत्रों की सफलता भी विपणन प्रबंधन से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि, चाहे एक उद्धमी हो या एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाला प्रबंधक, सभी को विपणन प्रबंधन से जुड़े महत्त्वपूर्ण कारकों को समझना, पढ़ना व जीवन में लागू करना जरूरी होता है।
मोनिका जी ने व्याख्यान के अंत में बताया कि विपणन एक विषय ना होकर हमारे व्यवसाय की कार्यशैली से जुड़े क्रियाओं का सम्मिलित रूप है।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सविता भगत जी ने विद्यार्थियों को समझाया कि बेशक आप लोगों को एक सफल उद्यमी बनना हो भविष्य में, या फिर एक बेहतरीन व्यवसायी, दोनों सूरत में आपको विपणन क्षेत्र से जुड़ी बुनियादी बातों को समझना होगा।
यह सारा कार्यक्रम विभागाध्यक्ष अमित कुमार व मैडम भारती अग्रवाल की देख – रेख़ व दिशा निर्देश में हुआ।
इस व्याख्यान में विभाग से जुड़े अन्य प्राध्यापक भी मौजूद रहे जिनमें डॉ. सुरभि, मैडम अंकिता मोहिंद्रा, डॉ. रश्मि, मंजीत सिंह, तमन्ना सैनी, डॉ. निशा व मैडम मीनाक्षी कौशिक प्रमुख थे।