Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस चौकी बस स्टैंड बल्लबगढ ने लावारिस हालत में झाडियो में घुमते हुए 4 वर्षिय बच्चा मिला था जिसको उसके परिवार को सौंपकर बडा ही प्रशंसा योग्य कार्य किया है।
आपको बता दें कि पुलिस चौकी बस स्टैंड की टीम को गश्त के दौरान बस स्टैंड बल्लबगढ के पास झाडियों में लावारिस हालत में घुमता हुआ एक बच्चा मिला।
पुलिस ने जब बच्चे से उसके बारे में पूछने तो बच्चा कुछ नही बता पाया। जो बच्चे को चौकी में लाया गया। बच्चे को बैठाकर पानी दिया और खाना खिलाया।
इस परिस्थिति में पुलिस को बच्चे को उसके परिवार वालों तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पडी।
चौकी प्रभारी ने परिवार वालो की तलाश के लिए एक टीम बनाई। जो पुलिस टीम ने फोटो की सहायता से आस-पास पता किया व उसके परिवार की तलाश की गई।
जिस पर पुलिस टीम को बच्चे के माता पिता के बरे पता चला जो बच्चे के माता पिता को अपने साथ चौकी में लेकर आये। बच्चे के पिता ने बताया कि वह फ्रेंड्स कालोनी बल्लबगढ़ में रहता है उसको पता नहीं घर से उसका बच्चा कब निकलकर बस अड्डा पर आ गया।
पुलिस ने बच्चे को घर वालो के हवाले कर हिदयात दी की वह अपने बच्चों को अकेला ने छोडे और उनकी निगरानी रखे।
बच्चे के परिवार वालो ने पुलिस का तह दिल से धन्यवाद किया।