Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच सेक्टर-56 ने गुप्त सूत्रों के आधार पर मिली सूचना पर कार्यवाई करते हुए आरोपी ब्रजेश उर्फ बिट्टू को फरीदाबाद के अधिकारीक क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी की पहंचान ब्रजेश @ बिट्टू निवासी गांव मव्वाखेडा थाना पहासु जिला बुलंदशहर यू पी हाल किरायेदार गांव मवई फरीदाबाद के रुप में हई है।
क्राईम ब्रांच टीम ने बताया की आरोपी के बरे में सूचना मिली की आरोपी बटनदार चाकू लेकर घूम रहा है। जो सूचना पर कार्यवाई करते हुए आरोपी ब्रजेश उर्फ बिट्टू को थाना मुजेसर के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में आर्म एक्ट की धाराओं के तहत मकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी टैक्सी चलाने का काम करता है। आरोपी का उसके दोस्तों से झगड़ा हो गया था तो जिस कारण वह चाकू अपने पास रखता है। आरोपी चाकू यू पी से किसी अंजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था।
आरोपी को आज अदालत मे पेश करके बन्द जेल कराया दिया गया है।