Connect with us

Faridabad NCR

NDPS ACT. के मुकदमें में 4 साल से फरार चल रहे उध्दोषित अपराधी आरोपी को क्राईम ब्रांच 48 ने दबोचा 

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच सेक्टर-48 ने गुप्त सूत्रों व टेक्निकल मद्द से थाना सदर बल्लबगढ़ के मादक पदार्थ सप्लाई के मुकदमें में फरार चल रहे आरोपी नीरज को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी की पहचान नीरज निवासी राजीव नगर शमशाबाद थाना कैम्प पलवल के रुप में हुई है।
आरोप को बताते चले कि आरोपी नीरज पलवल में रहता है। जो थाना सदर बल्लबगढ़ के एरिया में गांजा सप्लाई करते हुए पकडा गया था। जो आऱोपी जेल से जमानत पर आया था।
आरोपी को अदालत के द्वारा दिनांक 29.10.2018 के उध्दोषित अपराधी(PO) घोषित कर दिया था। जिस पर उध्दोषित अपराधी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी थी। पुलिस पिछले 4 साल से आरोपी की तलाश कर रही थी।
क्राईम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपी के बारे में गुप्त सूत्रों से सूचना मिली जिस पर कार्यवाई करते हुए टेक्निकल की मद्द से आरोपी को SGM नगर फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी के खिलाफ थाना एस जी एम नगर में 174A भा.द.स. के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com