Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच सेक्टर-65 ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए आरोपी आयुष उर्फ गोलू और आरोपी अशोक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपियो की पहंचान आयुष उर्फ गोलू निवासी मंचनना थाना एलाऊ जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश और अशोक गांव सीही सेक्टर 8 फरीदाबाद के रुप मे हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दिनांक 08 अप्रैल 2019 को एक बुलिट मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी करता है आरोपी टिकरी खेडा उत्तर प्रदेश व फरीदाबाद में चोरी करता है।
आरोपी अशोक ने बताया कि वह प्रोप्रटी खरीदने बेचने का काम करता है। जो लॉक-डॉउन के चलते काम बन्द हो गया था तो आरोपी सैक्टर-4 बल्लबगढ़ की झुग्गीयो में शराब बचने काम करता है।
आरोपियो से एक बुलट मोटरसाईकिल व 57 पेटी शराब बरामद की गई है।
आरोपियो को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।