Connect with us

Faridabad NCR

अभाविप द्वारा दो दिवसीय ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद द्वारा दो दिवसीय ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट 20-21 फरवरी 2020 का उद्घाटन जेसी बोस विश्वविद्यालय फरीदाबाद में किया गया। जिला मिडिया प्रभारी रवि पांडे ने बताया कि इस अवसर पर हरियाणा फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरजपाल अम्मू, श्याम सिंह राजावत प्रांत संगठन मंत्री हरियाणा अभाविप, प्रोफेसर दिनेश कुमार वाइस चांसलर जेसी बोस विश्वविद्यालय, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, आनंद मेहता अध्यक्ष फुटबॉल एसोसिएशन फरीदाबाद ने रिबन काटकर फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया उपस्थित रहें। इस फुटबाल टूर्नामेंट में 15 टीमें हिस्सा ले रही है जिसका आयोजन अभाविप फरीदाबाद द्वारा किया जा रहा है, हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू जी ने कहा अभी हरियाणा में 6700 खिलाड़ी हरियाणा में रजिस्टर्ड है यह 17000 तक पहुंचेंगे ऐसा हमारा लक्ष्य है हमारी बेटियां भी खेलों से जुड़ रही है मुझे बहुत खुशी है कि आज जेसी बोस विश्वविद्यालय साइंस और टेक्नोलॉजी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। वाइस चांसलर प्रोफेसर दिनेश कुमार जी ने कहा कि बच्चों के चेहरे के ऊपर से चमक चमक निकल कर आ रही है और ऐसे आने वाले समय में हमारे हरियाणा में क्वालिटी के मैच होते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं है जब हमारे प्लेयर नेशनल लेवल नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर यूरोपियन देशों के खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आएंगे  वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने कहा विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट से फरीदाबाद के खिलाड़ियों का खेलों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।अभाविप प्रांत संगठन मंत्री श्याम सिंह राजावत ने कहा अच्छा इनिशिएटिव है फुटबॉल एसोसिएशन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिन्होंने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के अंदर सभी कार्यकर्ताओं के माध्यम से और प्रशासन के माध्यम से हम सभी लोग परम वैभव  के लिए उसके लिए विद्यार्थी परिषद प्रयासरत हैं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद भड़ाना, विभाग संयोजक माधव रावत जिला प्रमुख सरोज कुमार, जिला संयोजक प्रीति नगर, नगर अध्यक्ष जगदीश चंदिला जी, गायत्री राठौर, गौतम भड़ाना, संचित शर्मा, अमन दुबे, हिमांशी, राहुल राणा, नवीन देशवाल संगठन मंत्री, विवेक यादव, अभिषेक, कार्तिक, दीपक भारद्वाज, कृष्णा पांडे, सोनू, समेत अनेक खिलाड़ी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com