Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : थाना सेक्टर 31 प्रभारी उप-निरीक्षक मनोज कुमार की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए रास्ता भटकी हुई 3 वर्षीय लड़की को कड़ी मशक्कत करते हुए उसके परिजनों तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है।
कल शाम करीब 8:00 बजे जब पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी तो सेक्टर 31 बंगाल शूटिंग के पास एक छोटी लड़की उन्हें लावारिस हालत में मिली।
पुलिस टीम ने लड़की को अकेला पाकर उससे उसके परिजनों के बारे में पूछताछ करने की कोशिश की परंतु लड़की कुछ भी बताने में असमर्थ थी।
पुलिस टीम ने उस क्षेत्र में मौजूद लोगों से लड़की के बारे में पूछताछ की परंतु उन्हें बच्ची के परिजनों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।
इसके पश्चात पुलिस टीम लड़की को अपने साथ थाने में ले आई और थाना प्रभारी को इसके बारे में अवगत कराया।
थाना प्रभारी ने भी बच्ची को अपने पास बैठाकर पूछताछ करने की कोशिश की परंतु उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई।
लड़की को उसके परिजनों तक पहुंचाने के लिए थाना प्रभारी ने पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में लड़की के बारे में पूछताछ करने और उनके माता-पिता का पता लगाने के लिए भेज दिया।
2 घंटे तक लोगों से पूछताछ करने के पश्चात आखिरकार पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई और लड़की के परिजनों के बारे में पता चला।
इसके पश्चात लड़की के माता-पिता को इसकी सूचना दी गई और उन्हें अपनी लड़की को लेने के लिए मौके पर बुलाया।
लड़की के माता-पिता जब लड़की को लेने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वह मजदूरी करते हैं और उनकी लड़की खेलते खेलते लापता हो गई और वह उसकी तलाश कर रहे थे।
पुलिस टीम ने बच्ची को उनके परिजनों के हवाले करते हुए हिदायत दी कि अपने बच्चों का ख्याल रखें और उन्हें अकेला नहीं छोड़े।
लड़की के परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनके साथ साथ पूरी फरीदाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया।