Faridabad NCR
डी.ए.वी शताब्दी कालेज द्वारा यातायात सुरक्षा पर निकाली गई रैली
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 फरवरी डीएवी शताब्दी कालेज के ट्रैफिक इंटरप्रीटेशन सेंटर और एनसीसी द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार लगातार बड़ती सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाले मृत्यु के आकड़ों को ध्यान में रखते हुए निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य यातायात के नियमों और सुरक्षा उपकरणों जैसे हेल्मेट व सीट बेल्ट के उपयोग करने के बारे में लोगों को जागरूक करना था। कालेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मत करो तुम ज्यादा मस्ती, जिंदगी न हीं है इतनी सस्ती और सड़क सुरक्षा नियमो को अपनाओ, जिन्दगी को खुशहाल बनाओ है जैसे नारों के साथ रैली कालेज से चिमनी बाई चौक और 4-5 चौक होते हुए वापिस कालेज पहुंची। रैली में विभिन्न विभागों के शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हुए।