Faridabad NCR
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 फरवरी। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी नेक्स्ट ने मालती ज्ञान पीठ पुरस्कार समिति व शोवा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सेक्टर 58 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 77 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में मुख्यातिथि के रूप में एस्टेट ऑफिसर विकास चौधरी के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रोटेरियन बैंक के चेयरमैन एचएन भूटानी व रोटरी क्लब के प्रोजेक्ट प्रेजीडेंट प्रेम पसरीचा ने अतिथियों का शॉल भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के प्रधान रोटेरियन नवीन पसरीचा, सचिव रोटेरियन अमित आर्य, कोषाध्यक्ष रोटेरियन केशव जुनेजा व संयुक्त सचिव रोटेरियन कुलदीप सिंह ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मुख्यातिथि विकास चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है। इसमें सभी को बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोराना महामारी के चलते इन दिनों अस्पतालों में रक्त की भारी कमी महसूस की जा रही है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान कर रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को परेशानी न हो।
वहीं रोटरी क्लब के प्रधान रोटेरियन नवीन पसरीचा ने कहा कि उनका क्लब समय-समय पर समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेता है और इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस सबके लिए उन्होंने सभी का हार्दिक आभार भी व्यक्त किया। मालती ज्ञान पीठ पुरस्कार समिति के प्रधान मनोज सिंघल ने इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर जय कत्याल, उदय मेहता, दानिश चक्रवर्ती, प्रोजेक्ट प्रेजीडेंट प्रेम पसरीचा, शोवा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एवीपी नीरज जैन, एचआर के विजयपाल, एचआर हैड वर्माजी, एचएल भारद्वाज, अमरनाथ शर्मा, दीपक प्रसाद, अमित आर्य, अश्विनी श्रीवास्तव व डा. हेमंत अत्री आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।