Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 फरवरी जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन का कार्यक्रम में किया गया।जिसमे मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी कुसमेंद्र यादव एवं कार्यक्रम अधिकारी एस.एल. खत्री ने बच्चों को सतर्कता और स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया।यह कार्यक्रम शहर के स्लम इलाकों एवं ग्रामीण परिवेश के ईंट भटो पर रहने वाले बच्चों को बाल सुरक्षा व स्वच्छता के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से माननीय उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद के कुशल नेतृत्व में चलाया जा रहा है।इसमे बच्चों को सुरक्षा, सतर्कता व स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए, साप्ताहिक बाल सुरक्षा शिविर के साथ इस अभियान की शुरुआत की गई।जिले में झुग्गियों एवं भटों पर रहने वाले बच्चों को जागरूक करने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से योजनाबनाई गई है, इसमें चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, पुलिस के नंबर व एमरजैंसी नंबर जैसे जानकारी दी गई व बच्चों को बेड टच व गुड टच के बारे में भी जागरूक किया गया।इसके अलावा कोविड और आम स्तिथि में भी स्वच्छता और हाइजीन जैसे मुद्दों पर उन्हें जागरूक किया गया।इसके साथ ही बच्चों को मैत्रीपूर्ण व्यवहार और सही और गलत व्यवहार शिक्षा की जरूरत आदि पर भी जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें स्वच्छता किट भी दी गई जिसमें एक डिटॉल साबुन, नेल कटर, मास्क व रिफ्रेशमेंट आदि शामिल थे।यह अभियान 26 फरवरी 2021 तक जिले के विभिन्न इलाकों में रोजाना जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसमें सबसे अहम यह सूचित किया जाता है कि इस बाल सुरक्षा सप्ताह का खर्चा जाट समाज (रजि), सेक्टर-16, फरीदाबाद द्वारा उठाया गया है। इस अवसर पर कई समाज सेवियों के साथ साथ बाल भवन फरीदाबाद से राजेश कुमार व भगवान इत्यादि उपस्थित रहे।