Faridabad NCR
जल जागरूकता के लिए साइकिल रैली 28 फरवरी को
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 फरवरी। पानी की महत्वता को समझते हुए बच्चों और आमजन को जागरूक करने के लिए दिनांक 28 फरवरी को सुबह 07:00 बजे टाउन पार्क, सेक्टर-31 से एक साइकिल रैली का आयोजन जिला प्रशासन नगर निगम और दक्ष फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। उपायुक्त यशपाल द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। साइकिल रैली टाउन पार्क, सैक्टर-31, से शुरू होकर सेक्टर-31 मार्केट, सेक्टर-28 मार्केट और सेक्टर-29 मार्केट से होते हुए टाउन पार्क पर खत्म होगी। रैली में भाग लेने के लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसका लिंक जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है।