Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मारक पार्क व चौक सैक्टर -2 बाईपास रोड फरीदाबाद पर शहीद पं चन्द्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद आजादी की क्रांति के भामाशाह थे उन्होंने अंग्रेजी सरकार से कहा था। आजाद हूं आजाद रहूंगा आज हम उन्हीं की मेहरबानी से खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर पं कैलाश दादा, पं ललित पाराशर, पं शिवकुमार, पं हरीश पाराशर, एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर, एडवोकेट पं कर्ण पाराशर, इंजिनियर पं अतुल पाराशर, पं सियाराम, पं रामजीलाल, पं भारत भूषण, पं सुनील, पं रवि, पं लोकेश, पं नवीन, पं लक्ष्य, पं अस्मित सहित अन्य उपस्थित रहे।