Connect with us

Faridabad NCR

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को खेती करने बारे समय-समय पर मदद दी जाती है : उपायुक्त यशपाल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 02 मार्च। हरियाणा सरकार द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से किसानों को सुव्यवस्थित वैज्ञानिक एवं उन्नत तरीकों से खेती करने बारे समय-समय पर मदद दी जाती है। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिले में कृषि उपनिदेशक का कार्यालय लघु सचिवालय, सेक्टर-12 की छठी मंजिल पर स्थित है। इसके अलावा उप मंडल एवं खंड कृषि अधिकारी और कृषि विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के संबंधित किसानों को विकास की योजनाओं के संबंध में अवगत करवाने के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी देते हैं। विभाग द्वारा किसानों को दी जाने वाली सेवाओं में उन्नत किस्म के बीजों का वितरणरसायनिक उर्वरक एवं खाद वितरणखरपतवार नाशक एवं कीटनाशक वितरण आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन वस्तुओं को संबंधित एवं अधिकृत थोक और खुदरा व्यापारियों को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा फसल विविधीकरण कार्यक्रम का क्रियान्वयन भी सुचारू रूप से किया जाता है। दलहन सूक्ष्म सिंचाई जल प्रबंधन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन गेहूं सूक्ष्म सिंचाई गन्ने जैसी वाणिज्यिक फसल का उत्तम बीज वितरण तथा दलहन बीज वितरण सेवा भी विभाग द्वारा बेहतर ढंग से प्रदान की जाती हैं। उपायुक्त ने जिला के सभी संबंधित किसानों का आवाहन किया है कि वे पूर्णतया जागरूक रहकर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की सेवाओं को हासिल करके अपनी फसलों की अच्छी पैदावार लेकर लाभान्वित हो।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com