Faridabad NCR
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार देने संबंधित बिल को मंजूरी दिलाने पर : संदीप कपासिया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार देने संबंधित बिल को मंजूरी देने के बाद जजपा के ग्रामीण युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट संदीप कपासिया ने खुशी प्रकट करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया और सरकार का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2019 में वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला व जजपा पार्टी ने राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं का मर्म समझते हुए जेजेपी की सरकार आने पर राज्य के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत नौकरियों का अधिकार दिलाने का प्रमुखता से वादा किया था। उन्होंने कहा कि जेजेपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम बनने के बाद दुष्यंत चौटाला निरंतर इस बिल को लागू करवाकर राज्य के लाखों युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत थे। संदीप कपासिया ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने इस बिल को पिछले विधानसभा सत्र के दौरान सदन के पटल पर रखकर पास करवाया था और अब महामहिम राज्यपाल ने भी 75 प्रतिशत रोजगार बिल को हरी झंडी दे दी है यानी कि अब प्रदेश के प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75 प्रतिशत हरियाणवी युवाओं का अधिकार होगा। हर प्राइवेट कंपनी, ट्रस्ट व व्यवसाय में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
संदीप कपासिया ने कहा कि चुनाव के समय में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने अपना सबसे बड़ा वायदा जो युवाओं से किया था वह आज पूरा हो गया है। संदीप कपासिया ने कहा कि इस बिल की मंजूरी से अब निजी क्षेत्र में राज्य के लाखों युवाओं के लिए रोजगार का द्वार खुल गया है। इससे प्रदेश की सभी प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला जी प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में अब इस बिल को लागू जाएगा।
इस अवसर की खुशी पर युवा ज़िला कार्यालय फरीदाबाद आई एम टी पर कार्येकर्ताओं ने खुशी मनाई और एक दूसरे का मिठाई खिला कर मुँह मीठा करवाया इस सम्मेलन में पवन जाखड़, रविन्द चंदीला, देवेंद्र टैगोर, चरण सिंह डागर, देवेंद्र टैगोर, तनुज शर्मा, सूरज चौहान, राजकुमार चौहान, इमरान खान, पवन अधाना, बन्टी भडाना, कंवर भडाना, ललित भडाना, शाहिद खान, रोहित चौहान, नागेश तेवतिया, भारत यादव, अनूप कापासिया, अजीत कापासिया सहित सैकड़ों युवा शामिल थे।