Faridabad NCR
गाँव महमदपुर फरीदाबाद में सैनिटरी पैड मेकिंग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 मार्च। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एवं लक्ष्य ग्रामीण विकास संस्था के सयुक्त तत्वावधान में गाँव महमदपुर फरीदाबाद में सैनिटरी पैड मेकिंग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतबीर मान अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद तथा विशेष अतिथि के रुप में राजेश दत्ता उपमहाप्रबंधक, नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़, विनय कुमार त्रिपाठी (डी डी एम, नाबार्ड) डॉक्टर अलभ्य मिश्रा (एल डी एम, कैनरा बैंक) भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने सभी महिलाओं को बधाई दी तथा संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये महिलाओं के लिए स्वच्छता व सुरक्षा की दृष्टि तथा आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण प्रशिषण है। इसके लिए उन्होंने नाबार्ड का भी धन्यवाद दिया। राजेश दत्ता के अनुसार ग्रामीण आँचल की महिलाए आगे बढ़कर इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने जा रही हैं। यह एक प्रशंसनीय कदम है जिसके लिए संस्था बधाई की पात्र है । विनय त्रिपाठी डीडीएम नाबार्ड ने बताया की महिलाए मासिक धर्म संबधी स्वच्छता के कारण गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जाती हैं जिसके कारण जागरूकता के साथ साथ अमल करने की भी जरूरत है। अलभ्य मिश्रा ने बैंकिंग के विषेय में चर्चा की और बताया कि ये स्वय सहायता समूह की 30 महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया है। जिसमे सैनिटरी पैड बनाने की ट्रेनिग जायेगी साथ ही बैंक लोन के माध्यम से यूनिट सेटअप कराया जाएगा तथा इसको बाजार में बेचने की महारत भी सिखाई जायेगी। गीता सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को एक मिशन के तौर पर लिया जायेगा तथा ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम पर काम करेंगे। आये हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके आभार प्रकट किया।