Faridabad NCR
श्री बांके बिहारी मंदिर में साढ़े तीन किलो चांदी से शिवलिंग पर चांदी का कार्य करवाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्री बांके बिहारी मंदिर में साढ़े तीन किलो चांदी से शिवलिंग पर चांदी का कार्य करवाया गया है। आज श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान महंत ललित गिरि गोस्वामी,एन एल गोसाईं, अशोक अरोड़ा, सतीश अरोड़ा, अन्य पदाधिकारी व भक्तों तथा पंडित विनोद शास्त्री द्वारा शिव परिवार की पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया। महंत ललित गिरि गोस्वामी ने बताया कि भारत वर्ष में कई ज्योतिर्लिंग मंदिरों में शिवलिंग पर चांदी का पतरा चढ़ा हुआ है चांदी की धातु को शुद्ध माना जाता है इस पर रुद्राभिषेक, जलाभिषेक के बहुत जल्दी ओर अच्छे परिणाम आये हैं बहुत से बीमार ठीक हुये हैं, बंद काम धंधे अच्छे चले हैं, किसी के विवाह में रूकावट जल्दी दूर हुई हैं घरों में होने वाले क्लेश दूर हुए हैं सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हुई हैं। इसलिए हमारी संस्था ने भी शिवलिंग पर चांदी का कार्य करवाया है जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं।