Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : लोक नृत्य कला रंग मंच (रजि0) शाखा जिला फरीदाबाद द्वारा रंग तरंग उत्सव( होली मिलन समारोह) का आयोजन 20 मार्च 2021 को सेक्टर-31 स्थित एस. अर.एस. (SRS) एटर्निटी ऑडिटोराम (नियर मेवला महाराजपुर मेट्रो स्टेशन) में शाम 05:00 बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजको में समालीत लोकेश शर्मा व संदीप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश नागर जी( विधायक तिगांव विधानसभा) रहेंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ सुनील शर्मा जी एवं श्री बृज मोहन भारद्वाज जी रहेंगे। कार्यक्रम में फरीदाबाद शहर व हरियाणवी लोक कलाकारों के द्वारा रंगरंगा कार्यकर्मो का आयोजन किया जायेगा जिसमे I AM DESI WORLD TEAM, अभिनेत्री आन पराशर, संतोष टंडन, डॉ सौरभ वर्मा, दिनेश घरौंडा, माहि दिलावर, नीराज कौशिक देसी कलाकार आदि के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में शहर की समाजसेवी व संस्थाओ का भी सहयोग किया जा रहा है जिसमे बृज नट मंडली, जज्बा फाउंडेशन, ब्रेक लेस दी आर्ट वर्ल्ड, श्री ब्राह्मण उत्थान समिति, माईरा फ़िल्मोवे, डांस स्टूडियो आदि का योगदान रहेगा।