Connect with us

Faridabad NCR

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 मार्च। कोरोना महामारी से बचाव के उपायों को अपनाकर ही कोरोना के बुरे प्रभावों को कम किया जा सकता है। यह आवश्यक दिशा-निर्देश मुख्यमंत्री हरियाणामनोहर लाल ने आज एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री हरियाणा ने जिले के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी कोरोना के संबंध में आमजन के बीच प्रचार-प्रसार कर उन्हे जागरूक कर दायित्वों से अवगत कराएं और  इसके उपरांत समय रहते लोगों को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जानबूझकर ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ शक्ति से भी पेश आएं ताकि आमजन के बीच कोरोना के प्रति सतर्कता को बनाए रखा जा सके। उन्होंने सदस्य कमेटी बनाने बारे भी अधिकारियों को आदेश दिए जिसमें उपायुक्तपुलिस व स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि शामिल हो जो समय-समय पर भीड़भाड़ वाले इलाकोंमार्केट सामाजिकधार्मिक आयोजनों मॉल्सस्कूलों में औचक निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें और जानबूझकर ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई बड़ी हिम्मत के साथ सतर्कता के साथ लड़ी जानी चाहिए। जिसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें आमजन सहित सभी विभागों की सामूहिक भागीदारी जरूरी है। इसके लिए अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से मिलकर कार्य करें और इस संबंध में जारी की गई हिदायतों का समय रहते सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सम्बंधित क्षेत्रों में टेस्टिंगवैक्सिनेशन बारे  योजनाबद्ध रूप से कार्य करने बारे कहा इसके साथ ही मेरी फसल मेरा ब्यौरापरिवार पहचान पत्र जैसे विषयों पर मुख्यमंत्री हरियाणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अंतिम रूप दिए जाने बारे निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल आयुक्त संजय जूनउपायुक्त यशपालसीएमओ रणदीप पुनिया, डब्लूएचओ प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com