Faridabad NCR
प्रेम प्रकाश आश्रम में 270 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : ओल्ड फरीदाबाद के प्रेम प्रकाश आश्रम के प्रागंण में कोरोना वेक्सीन का शिविर लगाया गया। इस शिविर में 270 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया जिसमें 60 वर्ष के ऊपर के 146 बुजुर्ग व 45 से 59 वर्ष तक के 124 लोग शामिल थे। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राम जी, वार्ड-30 के पार्षद सुभाष आहूजा, युवा भाजपा नेता परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी),सतीश आहूजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर संत राम जी ने कहा कि कोरोना को यदि भारतवर्ष से खत्म करना है तो सभी लोगों की यह टीका आवश्य लगाना चाहिए। उन्होनें कहा कि हम सभी को मिलकर इस महामारी की खत्म करना है ताकि देश में विकास का पहिया फिर तेजी से घूम सके। संत राम जी ने कहा कि आज कोरोना जिस तेजी से दोबारा फैल रहा है उसे देखते हुए हमेशा मास्क पहनकर रखना है,कहीं भी जाएं दूरी बनाकर रखें तथा सैनेटाईजर का प्रयोग करें। इसके अलावा भारत सरकार की तरफ से जो भी दिशा निर्देश आए उसपर पूरी तरह अमल करें। इस शिविर को लगाने में कमल कटारिया, हेमंत खुराना, अमित कनौजिया, दीपाशुं सेठी, कशिश आहूजा, संजय नारंग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।