Faridabad NCR
एमवाईएस कप-2021 के तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 मार्च। एमवाईएस कप-2021 के तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज यहां सेक्टर 11 में शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल मैच 21 मार्च को खेला जाएगा। आज कोठारी टाइगर व सुपर सोनिक टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें कोठारी टागइर ने तीन विकेट से मैच पर विजय प्राप्त की। पहले खेलते हुए सुपर सोनिक निर्धारित 12 ओवर में 53 रन ही बना सकी। जबकि कोठारी टाइगर ने तीन विकेट खोलकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मौके पर मुख्यातिथियों ने संयुक्त रूप से कहा कि खेलों से जहां एक ओर शरीर स्वस्थ रहता है वहीं आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है, इसलिए हर व्यक्ति को किसी न किसी खेल को अवश्य अपनाना चाहिए तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपने सामथ्र्य के अनुसार योगदान देना चाहिए। उन्होंने आज के इस आयोजन के लिए भी आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
टूर्नामेंट का आयोजन साबू इंटरप्राइजेज के परशुराम आनंद साबू एवं राठी ग्रुप संपर्क इंडिया लॉजिस्टिक के संजय राठी के सौजन्य से किया गया तथा हरियाणा टैक्सप्रिंट के नारायण झंवर, रंगनाथ झंवर, तरुण नितेश, फोर्टिस वायर एंड कैबल्स के राजकुमार लड्डा व सुदेश मुंदड़ा, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गट्टानी, लाइट सेंटर के सुरेश कुमार बिड़ला व रचित बिड़ला ने कार्यक्रम को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इनके अलावा हनुमान इंटरप्राइजेज के मनीष राठी व गोवर्धन दास शरद मोहता, हनुमान प्रसाद व मधुसूदन लड्डा, लक्ष्मी नारायण व संदीप माल, ओमप्रकाश व राजेश सोमानी, रमेश झांवर, श्रीमती सुनीता झांवर, मांगीलाल मुंदड़ा, श्याम सुंदर मुंदड़ा, प्रमोद माहेश्वरी, भारत हार्डवेयर स्टोर, हरीकिशन सोमानी, मनोज सोमानी, मनमोहन सोमानी, सम्पत लाल डारगर, कमल डारगर, विमल डारगर व निर्मल डागर आदि का विशेष सहयोग रहा।