Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने नाजायज असला रखने वाले एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल हुई है।
आरोपी की पहचान युवराज पुत्र बलदेव निवासी भरतपुर राजस्थान हाल किराएदार इंदिरा कॉन्प्लेक्स खेड़ी पुल फरीदाबाद के रूप में हुई है।
सेक्टर 85 प्रभारी क्राइम ब्रांच सुमेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि खेड़ी पुल के पास एक लड़का नाजायज अस्सला लेकर घूम रहा है जो कि किसी भी वारदात को अंजाम दे सकता है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने मौके पर जाकर खेड़ी पुल इलाके में तलाशी अभियान चलाकर आरोपी को काबू किया है।
तलाशी के दौरान आरोपी से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी यह देसी कट्टा यूपी से शौकिया तौर पर खरीद कर लेकर आया था।
पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।