Faridabad NCR
‘‘रेडविंग रनवे फैशन शो 2021’’ में रैंप पर दिखा माॅडलों का जादू
शनिवार का इसके पहले चरण की षुरुआत हुई, जिसमें देश के मशहूर माॅडलों ने भी हिस्सा लेकर आने वाले आॅडियंस और वीवीआईपी लोगों का दिल जीत लिया, इस फैषन षो में वो कपड़े पहनकर माॅडलों ने अपना जलवा बिखेरा है जो कपड़े कोई भी पहन सकता है। भारतीय लोग इन कपड़ों को पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चंाद लगा सकते हैं। फैषन षो की कोरियोग्राफी अजहर जैम्सन ने की है।
मशहूर फैशन डिजाइनर वसीम साहिल खान व फिफायत अली की माने तो उन्होंने गांव में रहने वालों उन लडकों के लिए भी कहा है कि उन्हें भी पार्टिसिपेट करना चाहिए अपनी कला को लोगों के बीच में दिखाना चाहिए। वहीं मॉडल के लिए भी यह एक सुनहरा मौका है कि उनको जानी मनी डिजाइनरों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। अब यह देखना दिल चप्स होगा कि फैशन वीक का खिताब किसको मिलता है।