Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने फरीदाबाद शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों की पहचान विजयपाल पुत्र अमर सिंह निवासी गांव मुझेडी और शिवम पुत्र विनोद निवासी सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ के रूप में हुई है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विजयपाल से क्राइम ब्रांच ने चोरी के 4 मामले सुलझाए हैं।
आरोपी ने थाना सेक्टर 7 में 3 चोरी की वारदात एवं थाना एनआईटी में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया हुआ था।
पुलिस ने आरोपी से एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, और ₹7000 रुपए कैश बरामद किए हैं।
इसके अलावा दूसरे आरोपी शिवम से पुलिस ने दो चोरी की वारदात थाना कोतवाली एवं थाना मुजेसर की वारदात सुलझाइ है।
पुलिस ने आरोपी से एक स्कूटी और 2200 रुपए कैश बरामद किए हैं।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विजय पाल पहले भी चोरी के मामलों में जेल में जा चुका है।
पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी शिवम नशा पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल में भेज दिया है।