Faridabad NCR
सडक़ पर निर्माण करवाने को लेकर भिक्षा मांगी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 मार्च। प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर पिछले 5 मार्च से धरना दे रहे अनशनकारी बाबा रामकेवल और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आज भिक्षा पात्र लेकर सडक़ पर निर्माण करवाने को लेकर भिक्षा मांगी। इस मौके पर साईकिल सवार, बाइक सवार, कार सवार व सडक़ से गुजर रहे लोगों से भिक्षा मांगते हुए अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि प्रशासन सडक़ निर्माण करवाने में देरी कर रहा है। जिसके चलते वह तथा अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने भिक्षा मांग कर सडक़ निर्माण करवाएगें।
इस अवसर पर संस्कार फाउण्डेशन की अध्यक्षा परमिता चौधरी, राकेश उर्फ रक्कू, वरूण श्योकंद, अवतार सिंह, प्रीतपाल सिंह, राजकुमार खरवार, नरेश वैष्णव, हरजिन्दर सिंह मेंंहदीरत्ता, दीपक त्रिपाठी, जयभगवान, साहिल मग्गू, प्रमोद बैंसला, नवीन ग्रोवर, भगवान दास सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
वहीं एनआईटी क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा ने अनशनकारी बाबारामकेवल से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही सडक़ निर्माण शुरू हो जाएगा। जिस पर बाबा रामकेवल ने कहा कि जैसे ही सडक़ निर्माण शुरू होगा वैसे ही वह धरने को समाप्त कर देगें।