Connect with us

Faridabad NCR

श्री बांके बिहारी मंदिर में लगाए गए कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बडखल विधानसभा क्षेत्र के श्री बांके बिहारी मंदिर में लगाए गए कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आज विधायक श्रीमती सीमा द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान महंत ललित गिरी गोस्वामी व उनकी धर्मपत्नी एवं महिला मण्डल प्रधान श्रीमति मीनाक्षी गोस्वामी ने बुजुर्गो के साथ कोविड वैक्सीन लगवाकर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए लोगों में पनप रहे डर को दूर करने का प्रयास किया।

इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि कोरोना से लोगों को बचाया जा सके इसको लेकर बड़े पैमाने पर टीकाकरण शिविर बडखल विधानसभा में लगाए गए है। उन्होनें कहा कि जिस तरह कोरोना दोबारा पैर पसार रहा है उसको लेकर टीका जरूर लगवाना चाहिए। श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि कोविड 19 की वैक्सीन लेने वाले सभी जन पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें किसी प्रकार की कोई शारीरिक परेशानी नहीं है। उन्होनें कहा कि हमे सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाकर रखना है और उचित दूरी बनाकर रखनी है। इस अवसर पर प्रधान महंत ललित गिरी गोस्वामी ने कहा कि आज के दिन हिन्दुस्तान के शेर भगत सिंह, राज गुरु, सुखदेव जी ने फांसी के फंदे को चूमा था उन्हे भी हमें याद रखना है।

उन्होनें कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार को लोगों की चिन्ता है तभी तो बिल्कुल निशुल्क कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि बेझिझक टीका लगवाएं और कोरोना को दूर भगाएं। उन्होने कहा कि  समाज व परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। सभी लोगों ने महंत ललित गिरि गोस्वामी जी व संस्था का धन्यवाद किया अच्छी व्यवस्था की प्रशंसा की महंत ललित गिरि गोस्वामी जी ने सीमा त्रिखा विधायिका जी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पंडित विनोद शास्त्री, प्रदीप शास्त्री, एनएल गौसांई,अशोक अरोड़ा,मीनाक्षी गोस्वामी, सुमित विज, मनु सिंह, विकास धवन, मोहित मलहोत्रा, पीयूष गोस्वामी, संजय दत्ता, हिमांक गौसांई, राजीव दता, सतीश अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, राजीव बक्शी, डाक्टर हिमा चुघ व उनकी पूरी टीम के साथ काफी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com