Connect with us

Faridabad NCR

भारतीय मजदूर संघ ने पब्लिक हेल्थ ग्रामीण ट्यूबवेल आपरेटर की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 मार्च। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध पब्लिक हेल्थ ग्रामीण ट्यूबवेल आपरेटर ऑर्गेनाइजेशन की फरीदाबाद इकाई ने आज भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार, जिला अध्यक्ष आर सी कटोच और ग्रामीण ट्यूबवेल आपरेटर ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष योगेश चौधरी के नेतृत्व में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश कुमार को 83 ग्रामीण ट्यूबवेल आपरेटर की लिस्ट सौंपी। जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत ट्यूबवेल ऑपरेटर के संसोधित नया वेतनमान, एरियल और समान काम समान वेतन को सरकार जल्द से जल्द दे। जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

बीएमएस के जिला मंत्री नीरज त्यागी ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम है। जिसमे सुबह 11 बजे क्षेत्र जे जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार,जिला अध्यक्ष आर सी कटोच एवं  भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद से सम्बन्धित सभी संगठन जैसे  एन टी पी सी, तेल अनुसंधान इंडियन ऑयल, नगर निगम कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, यू एच सी, टूरिज्म संघ, ग्रुप फॉर, ग्रामीण ट्यूबवेल कर्मचारी संघ  से क्रमशः आदित्य गुप्ता, शैलेश चौधरी, मुरारी, नीरज त्यागी, महेश यादव, महेश हुडा, योगेश चौधरी, योगेश वर्मा, बाबू भड़ाना, अरुण कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुरेन्द्र देशवाल, दीपक, सतीश भाटी, सतनाम सिंह, हरीचंद पलवली आदि काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com