Connect with us

Faridabad NCR

आर्य रतन, पदम श्री, पुनम सूरी जी के 74 वें जन्मदिन पर हवन यज्ञ का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : “वेद सच्चे ज्ञान की पुस्तकें हैं। हर आर्य का यह सर्वोपरि कर्तव्य है कि वे उन्हें पढ़ें, पढ़ाएं और उन्हें सुनाएं । आर्य रतन पूनम सूरी जी, अध्यक्ष, डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति नई दिल्ली के 74वें जन्मदिवस के अवसर पर सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद लेने के लिये 25 मार्च को डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट फरीदाबाद के परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन में संस्था के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे और उन्होंने भगवान से श्री पूनम सूरी जी को आशीर्वाद देने की प्रार्थना की। संस्थान के प्रधान निदेशक डॉ. संजीव शर्मा ने श्री देवेंदर शास्त्री जी के मार्गदर्शन में सत्यनिष्ठा से हवन किया। इस अवसर पर आर्य प्रदेशिक प्रतिनिधि सभा के सचिव श्री सत्यपाल आर्य और आर्य प्रदेशिक प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा के अध्यक्ष केएल खुराना भी उपस्थित थे। डीएवीआईएम का गलियारा वैदिक भजनों और मंत्रों के जप के साथ गूंज उठा जब पूनम सूरी जी पर भगवान के आशीर्वाद की वर्षा करने के लिए सबने एक साथ प्रार्थना की । प्रसाद वितरण के साथ हवन का समापन हुआ। वाइस प्रिंसिपल डॉ रितु गांधी अरोड़ा ने आर्य समाज समिति की कोषाध्यक्ष डॉ भावना शर्मा और आर्य समाज की सचिव सुश्री अर्चना मित्तल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने डॉ महेंद्र बिश्नोई, अध्यक्ष, एस्टेट विभाग का ढांचागत सहायता के लिए, सुश्री रीमा नांगिया, डॉ जूही कोहली और सुश्री वंदना जैन का मीडिया कवरेज के लिए धन्यवाद किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com