Faridabad NCR
श्री बांके बिहारी मंदिर में खेली गई फूलों की होली
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री बांके बिहारी मंदिर एनएच- 5 रेलवे रोड एनआईटी फरीदाबाद में महिला मंडल द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता मंदिर के प्रधान महंत ललित गिरी गोस्वामी ने की। महिला मण्डल द्वारा राधा-कृष्ण के भजन व होली के रसिया गीत गाकर सभी को मत्रमुगध कर दिया। इस अवसर पर मंहत ललित गिरी गोस्वमी,महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी, प्रीति गोसाईं, शोभा दत्ता, रेखा अहूजा, वंदना तलवार, अनीता जुनेजा, रमा अरोरा, वंदना तलवार, चारु गोसाई, ममता कक्कड़, वर्तिका बेदी, रमा पठानिया, प्रियंका धाकड़, सरपरस्त, अशोक अरोड़ा, एन एल गोसाई, विजय तलवार, पंडित विनोद शास्त्री, पंडित मनीष दुबे, पंडित प्रदीप ने फूलों की पुष्प वर्षा करके सभी को होली की बधाई दी। इस मौके पर महंत ललित गिरी गोस्वामी ने प्रभु के चरणों में नतमस्तक होते हुए सभी की भलाई की अरदास करते हुए कहा कि होली का मतलब सिर्फ रंगों,फूलों से खेलना या नाच गाकर घर चले जाना नहीं है। भगवान श्रीकृष्ण ने सभी को प्रेम का संदेश दिया अर्थात हम सभी को गिलवे शिकवे भूल कर प्रेम से रहना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में गुजिया का प्रसाद बांटा गया तथा कढ़ी चावल का भंडारा किया गया।