Connect with us

Faridabad NCR

कोरोना के चलते होली पर विशेष सावधानी बरतें विद्यार्थी व अभिभावक : रोहित जिनेंद्र जैन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 मार्च। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर निजी स्कूूल विशेष अभिान चलाकर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को जागरुक कर रहा है। इसी कड़ी में डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा स्कूल में आने वाले छात्र-छात्राओं तथा घर से ही शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को होली पर कोरोना के बचाव को लेकर पिछले एक सप्ताह से ऑनलाइन व ऑफ लाइन जागरुक किया जा रहा है। स्कूल के चेयरमैन रोहित जिनेंद्र जैन ने स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को पहले से अधिक ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में कोरोना के चलते स्कूल बंद होने के कारण शिक्षा इससे प्रभावित हुई और दोबारा ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि हरियाणा सरकार के नियमों का पालन करते हुए होली को सादगी पूर्ण तरीके से बच्चे मनाएं तथा अपने अभिभावकों, सहयोगियों व दोस्तों को भी इसके लिए जागरुक करें ताकि होली कोरोना के मामलों को और अधिक बढ़ाने में कारण न बन सके। साथ ही उन्होंने अपने स्कूल की प्रिंसीपल व अन्य अध्यापक व अध्यापिकाओं को भी स्कूल की तरफ से अभिभावकों को होली पर कोरोना को लेकर विशेष सावधानी बरतने की अपील करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए होली इस बार परिवार के साथ बिना सार्वजनिक आयोजनों के ही मनानी चाहिए ताकि बच्चों की सेहत भी ठीक रहें और अभिभावक भी कोरोना की चपेट में न आएं। इस मौके पर रोहित जिनेंद्र जैन ने बच्चों से बातचीत भी की और कोरोना के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराया। इस मौके पर बच्चों ने शपथ ली कि वे इस बार होली पर कहीं बाहर न जाकर घर पर ही होली मनाएंगे तथा मास्क, सेनीटाइजर का प्रयोग नियमित रूप से करेंगे तथा और भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करेंगे। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने भी बच्चों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपील की कि वे होली पर अपनी सेहत का ध्यान रखें और कोरोना के नियमों का पालन करें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com