Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की टीम ने अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास और पुष्पेंद्र का नाम शामिल है।
आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी बल्लभगढ़ में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
आरोपियों ने फरवरी 2021 में 2 मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसका मुकदमा थाना सेंट्रल में दर्ज है।
आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा दोनों मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
इसके अलावा आरोपियों ने एक अन्य चोरी की वारदात को कबूल किया है जिसमें उन्होंने एक मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसकी बरामदगी अभी बकाया है।
आरोपी विकास पुत्र सतबीर व आरोपी पुष्पेंद्र पुत्र रतनलाल दोनों फरीदाबाद के तिगांव के रहने वाले हैं।
आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें उनसे बकाया मोटरसाइकिल की बरामदगी की जाएगी।