Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : थाना धौज पुलिस को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाइट डोमिनेशन के दौरान आरोपी आसिफ को फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी की पहचान आसिफ निवासी नौशेरा थाना नूंह हाल निवासी खोरी जमालपुर फरीदाबाद के रूप में हुई है।
आरोपी पूछताछ में बताया कि आरोपी किसी अनजान व्यक्ति से गांजा पत्ती बेचने और खुद पीने के लिए नूंह मेवात से खरीद कर लाया है।
थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर दयानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि नाइट डोमिनेशन के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ब्लैक बैग में गांजा पत्ती बेचने के लिए जा रहा है जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांजा सहित नाका पॉइंट से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी से मौका पर 325 ग्राम गांजा बरामद कर थाना दोज में अवैध नशा की धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी को आज इस अदालत कर जेल भेज दिया गया है।