Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस चौकी पाली को दिनांक 25 मार्च को महेंद्र ने सूचना दी कि उसकी बहन घर से बिना बताए कहीं चली गई है जिस पर थाना दमोह में मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी गई।
लड़की की फोटो पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुप में लड़की का पता लगाने के लिए भेजी गई। लड़की का फोन नंबर साइबर थाने मैं ट्रेकिंग के लिए भेजा गया।
पुलिस टीम ने लड़की के रिश्तेदारों में कई जगह खुद जाकर व टेलीफोन के द्वारा पता किया। जिसका पता भरतपुर राजस्थान लड़की की बुआ के यहां का लगा।
चौकी प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम गठित की जिसके द्वारा लड़की को कैथवाड़ा भरतपुर राजस्थान से बरामद कर लिया गया।
लड़की को से कुशल बरामद कर फरीदाबाद लाया गया तथा लड़की के परिजनों को सूचना दें पुलिस चौकी बुलाया गया।
पुलिस टीम ने लड़की से लड़की के भाई के सामने घर से जाने का कारण पूछा जिस पर लड़की ने बताया कि लड़की अपने ससुराल नहीं जाना चाहती लेकिन उसका भाई उसको ससुराल जाने के लिए बोलता है। जिस बात को लेकर लड़की घर से निकल गई थी।
लड़की और लड़की के भाई को समझा कर चौकी प्रभारी ने लड़की को उसके परिजनों के हवाले किया।
जिस पर लड़की के परिजनों ने पुलिस चौकी पाली का तहे दिल से धन्यवाद किया।