Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव जी के आदेशनुसार एवं जितेंद्र अहलावत आरटीए के दिशा निर्देश में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) ने फ़रीदाबाद ट्रैफ़िक पुलिस के सहयोग रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने ओल्ड फ़रीदाबाद चौक पर आज सुबह होली पर अपने घर जा रहे वाहन चालकों को समझाया के आपका परिवार घर पर इंतज़ार कर रहा है वाहन को तेज गति में कभी ना चलाए लाल बत्ती पार ना करें और साथ ही ऑटो वालो को चेतावनी दी की वो अपनी ड्राइवर वाली सीट पर सवारियाँ ना बैठाए जो सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बनती हैं अपने अपने ऑटो में हाई सिक्योरिटी प्लेट अवश्य लगवाएं जेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके लाल बत्ती बिल्कुल ना पार करें दुपहिया वाहन पर तीन सवारी ना बिठाए हमेशा बीएसआई मार्क का हेल्मेट प्रयोग करें नही तो आपका 1000रुपए का चालान कट सकता है चौक पर ऑटो वालों व सड़क पर जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था उनको एस॰आई॰ जय भगवान द्वारा मास्क बाँटे गए व उनको समझाया के आप हमेशा मास्क लगाकर चलो वरना आपका 500 रुपए का चालान कट सकता है लोगों को समझाया की हमेशा ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का सहयोग करें क्यूँकि पुलिस ही आपकी दुःख सुख की साथी है होली पर बाज़ारों में भीड़ ना लगाए अपने मुँह पर मास्क ज़रूर लगाए
आज इस जागरूकता अभियान में ट्रैफ़िक पुलिस से सब इन्स्पेक्टर जय भगवान व उनकी टीम रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से सरदार देवेंद्र सिंह, बिजेंद्र सैनी, बीबी जसबीर कौर, प्रभनूर कोर, जसवीर सिंह मौके पर मौजूद थे