Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : होली के पावन पर्व पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने वार्ड नंबर 40 में समाजसेवी राकेश गुर्जर द्वारा आयोजित हवन में दी आहुति, समाज के लोगो के साथ हवन में आहुति के बाद बोले कैबिनेट मंत्री कहा होलिका दहन से बुराइयों का होता है नाश, हवन करने से पर्यावरण में फैलती है शुद्धता, कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने दी सभी प्रदेश वासियों को रंगों के त्यौहार होली शुभकामनाएं, कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सभी लोग वैक्सीन लगवाएं और कोरोना जैसी बीमारी से अपना बचाव करें। होली को अपने घर पर साधारण तरीके से मनाए। इस मौके पर ओमवीर नम्बरदार, मनोज गुर्जर, बुद्धा सैनी, महावीर सैनी, पूर्व पार्षद कमल यादव, जगत भूरा, ओमप्रकाश चैयरमेन, चन्द्र सेन, लोकेश शर्मा, राजू मास्टर, हाजी मेनेजर, स्वराज रावत, साहूकार, लोकेश शर्मा, सुभाष, देवराज सिंह सहित हरि विहार के काफी लोग मौजूद रहे सभी मे हवन में आहुति डाली और शुख़ शांति की प्राथना की।