Faridabad NCR
परीक्षा फार्म भरने का कार्यक्रम जारी किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 मार्च – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की मई एवं जुलाई 2021 में होने वाली अंतिम-सेमेस्टर की नियमित और रि-अपीयर परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का कार्यक्रम जारी किया है। साथ ही, थ्योरी एवं सेशनल अंक सुधार परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी किया है।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार चौथे, छठे एवं आठवें सेमेस्टर की सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल, 2021 है, जिसके लिए आनलाइन पोर्टल 1 अप्रैल को खोला जायेगा। इसी तरह दूसरे सेमेस्टर की सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 8 मई 2021 होगी, जिसके लिए पोर्टल 1 मई 2021 से खोला जाएगा। इसके बाद, चौथे, छठे एवं आठवें सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए फार्म 28 अप्रैल तक तथा दूसरे सेमेस्टर के लिए 28 मई तक विलम्ब शुल्क के साथ स्वीकार किये जायेंगे। संबद्ध कालेजों के विद्यार्थियों को अपने संस्थानों के माध्यम से पोर्टल पर अपने परीक्षा फॉर्म भरने होंगे।