Connect with us

Faridabad NCR

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सिलाई मशीन देकर महिला को स्वावलंबी बनाने के लिए किया प्रेरित : सुषमा गुप्ता  

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 मार्च। रेडक्रॉस भवन सेक्टर-12 में बुधवार को जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन को देखकर स्वाबलंबी बनने के लिए प्रेरित किया गया। हरियाणा रेडक्रॉस की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता द्वारा यह सिलाई मशीन सप्रेम भेंट की गयी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सुषमा गुप्ता ने समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को भी आजीवन सदस्य बनाकर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी कार्य क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। समय-समय पर समाजहित के कार्य कर समाज को गौरवान्वित होने की अनुभूति करवा रही हैं। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लोगों को आजीवन सदस्य बनाया जा रहा है व विमल खंडेलवाल के प्रयासों से बहुत से लोगों को आजीवन सदस्य बनाया गया है। यह प्रशंसा के योग्य है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान फरीदाबाद रेडक्रॉस के द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं जो कि बहुत ही प्रशंसनीय योग्य कार्य हैं। जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि हमारे पास पार्षद सपना डागर के द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें लिखा गया था कि एक महिला आशा कुमारी है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उसको देखते हुए आज एक मशीन उनको प्रदान की गई है जिससे वह अपने परिवार की जीविका सुचारू रूप से चला सके। लोगों को स्वावलंबी बनाने में जिला रेडक्रॉस सोसायटी का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम में हरियाणा रेडक्रॉस वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता, सचिव विकास कुमार, सह-सचिव बिजेंदर सौरोत, सहायक पुरुषोत्तम सैनी, विमल खंडेलवाल, अधिवक्ता अर्चना गोयल, अधिवक्ता मनमीत कौर, समाज सेविका हरमीत कौर उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com