Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के परिवहन मंत्री एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा बल्लबगढ़ मेन बाजार के आर्य समाज मंदिर में आयोजित कोविडशील्ड वैक्सीन कैंप में पहुँचे। जहाँ उन्होंने वेक्सीन लगवाने वाले व्यापारियों का हौंसला बढ़ाया। बाजार में पहुँचने पर व्यापारियों ने भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा का जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर पार्षद दीपक यादव, महेश गोयल बल्लभगढ़ एस एम ओ डॉ जीपी डडवाल, डॉ योगेंद्र सिंह, महेश मित्तल, महेंद्र बोहरा, पारस जैन, राजेश यादव, बिसन चंद बंसल, सुनील मित्तल, सहित काफी संख्या में बाजार के गणमान्य लोग मौजूद रहे। भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने कहा की लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें और समय पर वैक्सीन लगवाएं ताकि वह अपने और अपने परिवार का कोरोना जैसी बीमारी से बचाव कर सकें। इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों की टीम को भी बधाई दी और कहा कि डॉक्टरों ने कोरोना बीमारी के सबसे खतरनाक दौर में भी लोगो की सेवा की है, उन्हें उपचार देकर कोरोना से जंग लड़ने में हिम्मत बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों को वैक्सीन जल्द से जल्द लगवा लेनी चाहिए क्योंकि उनके पास हर समय बाहर से ग्राहक आता है जिससे बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है।